सास दामाद को गोली मारकर घायल करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने मनातू में सास दामाद को गोली मारकर घायल करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि दिनांक 02.07.2024 को समय करीब 12.50 बजे स्थानीय लोगो से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मधेया स्थित डुबवाहारा के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा मोटरसाईकिल पर सवार तीन (03) व्यक्तियों के ऊपर गोली चलाया गया है उक्त सूचना के आलोक में पटनास्थल पर पहुँच कर घटना का सत्यापन किया गया जिसमें एक (01) व्यक्ति आशीष कुमार और उसकी सास संगीता देवी को गोली लगा है जिसके संबंध में दिनांक 03.07.2024 को दो अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध मनातू थाना कांड संख्या 22/2024 दिनांक 03.07.2024 धारा- 126(2)/109/3(5) B.N.S. एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। कांड का त्वरित उदभेदन करते हुए कांड में शामिल कुल 04 (चार) अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार आरोपियों में 1. प्रेम शंकर मेहता उम्र करीच 22 वर्ष पिता तुलसी मेहता सा- मधेया थाना मनातू जिला पलामू ,2. चंदन कुमार उन्न करीब 22 वर्ष पिता राजेन्द्र महतो सा०- बरवाडीह थाना भदवर जिला गया, बिहार।3.इतखार अंसारी उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व० मोदी मियाँ सा सोले, थाना पाटन, जिला- पलामू । 4. मंशु कुमारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता विजय भुईयां (पति आशीष कुमार) साठ- पथरा कला, थाना- पांकी, जिला- पलामू का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7.65 mm का 13 जिन्दा गोली जिसके पेंबे पर 7.65 mm K.F. लिखा हुआ। (2) VIVO कंपनी का Y7 मोबाईल फोन,एक काला रंग का अपाची मोटर साईकिल बरामद किया है। छापामारी अभियान में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराँव थाना प्रभारी, अनुसंधान कर्ता एसआई संतोष कुमार गुप्ता,राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Related posts