मानगो पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

 

जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू में पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जिसमें मानगो दाईगुट्टू साव लाइन निवासी गोपाल साव और गोविंद शर्मा शामिल है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और हथियार बनाने का सामना भी बरामद किया है। वहीं शनिवार मानगो थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह ने मामले का खुलासा किया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोविंद शर्मा पूर्व में देशी कट्टा बनाने और बेचने के मामले में जेल भी जा चुका है। इसी तरह आरोपी गोपाल साव का भी अपराधिक इतिहास रहा है। आगे उन्होंने कहा कि एसएसपी द्वारा बीते 29 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि मानगो दाईगुट्टू क्षेत्र में दो संदिग्ध द्वारा हथियार खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत हो रही है। जिसके बाद सूचना पर डीएसपी और थाना प्रभारी द्वारा दल का गठन कर छापेमारी की गई। गिरफ्तार दोनों हिस्ट्रीशीटर ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे अवैध रूप से हथियारों की खरीद बिक्री करते थे। जिससे उन्हें मोटी कमाई भी होती थी। फिलहाल दोनों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts