सोनारी में 136 पीस कफ सिरप और 23 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार 

 

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत खुंटाडीह में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गौतम बोरकर उर्फ मोनी भाड़े के घर में रहकर नशा का कारोबार चलाता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 136 पीस कफ सिरप और 23 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी और थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि जिले में पुलिस नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से नशा का कफ सिरप और अवैध महुआ शराब भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब की बिक्री मामले में कई बार जेल जा चुका है। मगर पिछले एक महीने से वह अवैध रूप से कफ सिरप की बिक्री भी कर रहा था। जिसमें नारकोटिक ड्रग्स के अधीन काफी मात्रा में कोटिन फास्फोरस पाया जाता है और जिसका उपयोग आपराधिक तत्व नशे के लिए इस्तेमाल कर शहर में घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद सामानों की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इसमें गिरफ्तार आरोपी मोनी के अलावा एक और अभियुक्त का नाम सामने आया है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment