बिहार के मुंगेर से हथियार लाकर शहर में करता था सप्लाई

 

जुगसलाई पुलिस ने पैडलर को किया गिरफ्तार, देसी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और पार्ट्स बरामद

 

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आर्म्स पैडलर जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी ईदगाह मैदान के पास रहने वाले आरोपी मो. खालिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों के पार्ट्स और मरम्मत उपकरण भी बरामद किया है। मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने किया। मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में एसपी ने बताया कि खालिक बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर जमशेदपुर में सप्लाई करता था। साथ ही वह मो. समर और अफरोज के साथ मिलकर हथियार तस्करी का नेटवर्क भी चला रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने एक पिस्टल, मैग्जीन, कारतूस, कांटी, चाकू, आरी ब्लेड समेत अन्य मरम्मती उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मो. समर और अफरोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment