कलाकारों ने लता जी को श्रद्धांजलि दी

रांची । मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से हरमू मारवाड़ी भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।‌ कलाकारों ने स्व लता जी कि तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । सभी कलाकारों ने लता जी के गानों को अपने-अपने अंदाज में गया ।

एक्टर देवेश खान ने कहा कि लता जी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर थी । उन्होंने अपनी गायकी से देश के साथ-साथ दुनिया में भी लोगों का दिल जीता। फिल्म आर्ट कला उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान ने कहा कि लता जी सुरों की मल्लिका हैं। लता जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन वीना श्री जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन किशन अग्रवाल ने किया । इस मौके पर एक्टर देवेश खान,आनंद जालान, सिंगर कुमार गहलोत, बुलंद अख्तर, सिंगर कविता होरो, वीना श्री, किशन अग्रवाल, स्वप्ना चटर्जी, पराग भूषण सहाय, सुभांगी भट्टाचार्य, सुशीला लकड़ा, मोहम्मद परवेज, पूनम बाला और जी खान आदि मौजूद थे।

Related posts