जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑपरेशन ‘आशा’ के तहत बुधवार को साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार में गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाने की कड़ी में 688 मोबाइल सौंपा गया। बताते चलें कि अब तक कुल 2476 खोये हुए मोबाइल को उनके वास्तविक धारकों को लौटाया जा चुका है। इस दौरान भारत सरकार के सेंट्रल इक्विप्मेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल (www.ceir.gov.in) के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।
ऑपरेशन ‘आशा’ के तहत एसएसपी ने गुम हुए 688 मोबाइल उनके धारकों को लौटाया, अब तक 2476 लौटा चुके हैं मोबाइल
