व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ विधानसभा निर्वाचन अभ्यर्थियों का दूसरा व्यय लेखा

 

जमशेदपुर : विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों का व्यय सम्बंधी लेखा का दूसरा जांच व्यय प्रेक्षकों, कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी की उपस्थिति में वाणिज्य कर कार्यालय सभागार में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम के लिए तथा एसडीओ कार्यालय, घाटशिला सभागार में बहरागोड़ा एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया। इस दौरान 44- बहरागोड़ा के 13, 45- घाटशिला के 12, 46- पोटका के 16, 47- जुगसलाई के 12, 48- जमशेदपुर पूर्व के 21 व 49- जमशेदपुर पश्चिम के 28 अभ्यर्थी व उनके प्रतिनिधि चुनावी व्यय मिलान के लिए उपस्थित हुए। कुल 106 अभ्यर्थी में से 102 के अभिकर्ता या अभ्यर्थी लेखा मिलान के लिए उपस्थित हुए। वहीं 4 अनुपस्थित रहे। विदित हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा सभी अभ्यर्थियों के व्यय सम्बंधी लेखा की जांच के लिए तीन तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत तीसरा व्यय लेखा मिलान 10 नवंबर को किया जाएगा। पूर्वाह्न 10:30 से 5 बजे अपराह्न तक व्यय लेखा का मिलान किया जा रहा है। जिसको लेकर अभ्यर्थी को स्वयं अथवा अपने प्राधिकृत चुनाव अभिकर्ता के माध्यम से लेखा जांच दल के समक्ष जांच कराने के लिए मूल व्यय पंजी के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित भी किया गया है।

Related posts

Leave a Comment