टंडवा का अटल स्मारक बना आइलैंड, उमड़ रही है सैलानियों की भीड़

टंडवा: कभी टंडवा के लोग नये साल की जश्न मनाने बाहर जाते थे पर आज बाहर के सैलानी औद्योगिक नगरी टंडवा आ रहे हैं। 6मार्च 1999 को टंडवा में जिस स्थल पर उन्होंने बरगद का पौधा रोपण और प्लांट की आधारशिला रखी थी वह स्थल अब अथाह पानी के बीच छोटी आइलैंड बन गया।

समुन्द्र तो नहीं पर एनटीपीसी के लैगून के बीच अटल जी का स्मारक सैलानियों को खूब आकर्षित कर रहा है। दरअसल लैगून के चारों तरफ पानी और बीच में अटल जी का लगा बरगद पेड़ और उनका प्रतिमा लोग धरोहर के रूप में खूब आकर्षित कर रहा है। शनिवार को 12 से 13 डिग्री तापमान होने के बाद भी सैलानी दिन भर आते जाते रहे। पानी के उठते तरंगो के बीच रील बनाना और सेल्फी लेना सैलानियों को खूब भा रहा है। रांची से आया परिवार के एक सदस्य संजय ने बताया कि ऐसा अनुपम दृश्य शहरों में अब कहां मिलता है। लोगों का कहना है कि एनटीपीसी इस स्मारक स्थल को संवार दे तो सुंदरता में चार चांद लग जायेगा।

Related posts