अटल के जन्मदिन पर 250कंबलो का वितरण

श्रद्धेय अटल जी के पदचिह्नों पर चलने की है जरूरत : विधायक

टंडवा : अटल कॉम्प्लेक्स टंडवा में स्थापित आदम कद अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टंडवा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती धूम धाम से मनायी गयी। अटल सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित अटल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक किशुन कुमार दास ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन संस्थान के अध्यक्ष अक्षयवट पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि विधायक किशुन कुमार दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई हम सबों के लिए आदर्श थे, उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है। उनके हर संकल्पित इरादे, सपने आज भारत में पूर्ण होते दिखाई दे रहे है। सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल ने कहा कि आज देश के मानचित्र पर टंडवा का नाम बढ़ा है जो एनटीपीसी की आधार शिला रखने वाले श्रद्धेय अटल जी की देन है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय चौबे ने इस जगह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। पीएम विश्वकर्मा योजना के विधानसभा संयोजक सुनील चौरसिया ने अटल जयंती पर बोलते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदन ऑन लाइन करने की बात कही। अटल सेवा संस्थान के द्वारा उपस्थित करीब ढाई सौ गरीब जनों को कंबल वितरित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने उपस्थित सभी को कंबल वितरित करते हुए कहा कि अगली बार से और वृहद पैमाने पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। मौके पर विशेष रूप में मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्या देवंती देवी, पंचायत समिति सदस्या आशा सिन्हा, झारखंड आंदोलनकारी नेता कामेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, प्रताप चौरसिया,रमेश राणा, उपेन्द्र पांडेय, अरुण पांडेय, संजू देवी, रूबी देवी, सुमन भारतीय, मुकेश आनंद , श्याम सिंह, विजय साव, राजमणि सिंह, उदय पांडेय,सरोज पांडेय समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।

Related posts