रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता ( एटीएस ) ने पाण्डेय गिरोह का कुख्यात सक्रिय सदस्य गोविन्द राय को गिरफ्तार किया है। वह रामगढ़ सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी का रहने वाला है। इसके पास से एक स्कॉर्पियो, दो मोबाईल फोन और तीन हजार पचास रूपये नकद और तीन
सिम कार्ड बरामद किया है।
पुलिस मुख्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार
गिरफ्तार अपराधी छह वर्षों से फरार चल रहा है और पश्चिम बंगाल में छुपकर गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से रंगदारी एवं जान मारने की धमकी दिया करता था। इस अपराधी पर एटीएस की कड़ी नजर थी। इसने लगभग 15-16 दिनों पहले जेल में बंद कुख्यात अपराधी पाण्डेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के निर्देश पर गुडगांव, हरियाणा के व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पश्चिम बंगाल में छुपाकर रखा था। झारखंड एटीएस और हरियाणा पुलिस की दबिश के कारण इस अपराधी ने उनलोगों को पश्चिम बंगाल से अपने वाहन स्कॉर्पियो में बैठाकर ओड़िशा स्टेशन लाकर छोड़ दिया था। एटीएस को मिली सूचना पर एटीएस और हरियाणा पुलिस की टीम ने अपराधी को ओडिशा के जलेश्वर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।