नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में चलाया गया जागरूकता अभियान

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर नशीली दवाइयां, नशाखोरी पर रोक लगाने को लेकर डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में सभी पीएलवी ने अपने अपने क्षेत्र में नशीले दवाएं के दुरुपयोग नशाखोरी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चला कर लोगों को किया जागरूक।उक्त अभियान पीएलवी कमला राय गांगुली ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि नशीले दवाओं का उपयोग करने से अवसाद, मानसिक चिड़चिड़ापन, वजन घटना, दौरे पड़ना कमजोरी समेत अधिक सेवन से फेफड़े, किडनी, लीवर के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास ने कहा शराब, सिगरेट, तंबाकू का सेवन आजकल बहुत आम हो गया है, लेकिन इसके अलावा भी लोग अलग अलग तरह के नशे करते हैं, जिनमे शराब, अफीम, चरस, गांजा (भांग), हेरोइन व कोकेन जैसे घातक नशीले पदार्थ शामिल हैं. कुछ लोग तो दवाइयों का इस्तेमाल भी नशे के रूप में करते हैं। साथ पीएलवी मोकमाऊ शेख ने बताया कि नशा ध्यान एवं याददाश्त कमजोर करते हैं। निर्णय लेने की क्षमता गिर जाती है। संचार क्षमता दुर्बल हो जाती है। जीवन शैली में बदलाव होता है पीएलवी मैनूल शेख ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जुड़ी कई समस्याएं जैसे नशीली दवाओं के प्रति सहनशीलता, निर्भरता और लत लगने के बारे में बताया ये समस्याएँ आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती हैं। पीएलवी चंदन रविदास ने कहा कि नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले अन्य लोगों, यहां तक कि अपने परिवार और दोस्तों के प्रति भी आक्रामक और हिंसक हो सकते हैं। वहीं पीएलवी नीरज कुमार राउत ने नशीले दवाएं के सेवन से होने वाले कई दुष्परिणाम के बारे में जागरूक की नशा न करने को लेकर लोगों से अपील की और दूर दराज से आए लोगों को भी अपने क्षेत्र में नशीले पदार्थों का सेवन करने से रोकने को कहा।

उक्त कार्यक्रम पीएलवी कमला राय गांगुली पाकुड़ के रेलवे स्टेशन, मोकमाउल शेख रहसपुर, अमूल्य रत्न रविदास गंधाईपुर,चंदन रविदास महेशपुर प्रखंड के महेशपुर क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया। वहीं पाकुड़ सदर के पाकुड़ प्रखंड परिसर में नीरज कुमार राउत द्वारा जागरुकता फैलाई गई।

Related posts