कदमा में एसएसपी और एसपी सिटी ने पैदल किया गस्त, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में पुलिस अलर्ट पर है। जिसके तहत शुक्रवार की दोपहर जिले के एसएसपी किशोर कौशल और एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने पुलिसकर्मियों के साथ कदमा थाना अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त भी किया। इस दौरान कदमा न्यू रानी कुदर हिंद क्लब के पास से गस्त की शुरुआत हुई। जिसके बाद पैदल गस्त करते हुए सभी कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 1, 2, 3 और ब्लॉक नंबर 4 स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। जहां से सभी वाहनों पर सवार होकर वापस थाने में पहुंचे। जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी अशोक कुमार राम को कई दिशा निर्देश भी दिए। जिसमें पेट्रोलिंग पार्टी को 24 घंटे गस्त लगाने, दंगाइयों पर नजर रखने, संवेदनशील स्थानों में पुलिस जवान तैनात करने के साथ-साथ छोटी सी छोटी सूचना मिलने पर उसपर अभिलंब कार्रवाई करने की बात भी कही गई। साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी देने को कहा गया। गस्त में कदमा थाना प्रभारी के अलावा एसआई शशि कपूर, एसआई श्रीराम, टाइगर मोबाइल जवान, लाठी पार्टी और पीसीआर वैन के जवान भी शामिल थे।