अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, शांति समिति की बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देश

धनबाद: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनता में उत्साह एवं उल्लास है वहीं दूसरी तरफ धनबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है जहां धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक अनुष्ठान, श्री रामलला महोत्सव एवं श्री श्याम निशान शोभा पदयात्रा का आयोजन किया जाना है वही दुसरी ओर रविवार को न्यू टाउन हॉल मे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की द्वारा शांति समिति की बैठक की गई, जहां विभिन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित शांति समिति के मेंबर्स भी मौजूद रहे।बैठक में उपयुक्त वरुण रंजन ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्ष उल्लास का माहौल है वहीं धनबाद में भी विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर जिले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए यह बैठक की गई।फोर्स और मजिस्ट्रेट के तैनाती की गई है। जो संवेदनशील इलाके है उन पर खास निगरानी रखी जाएगी। रात के समय मंदिर मस्जिद जो भी धार्मिक स्थान है वहां पर पेट्रोलिंग की जाएगी।
लोकल थाना के साथ शांति समिति के मेंबर्स को कोऑर्डिनेटर करने को कहा गया है। क्योंकि यह उत्सव पहली बार मनाया जा रहा है विभिन्न जगहों पर विभिन्न तरीके के कार्यक्रम की आयोजन किया जा रहा है, इसी को लेकर छोटी सी छोटी गतिविधियों पर नजर बनाए रखना जरूरी है,उपयुक्त ने विभिन्न संगठनों से सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है वही अगर डीजे की व्यवस्था बनाई जा रही है तो उसे पर खास ध्यान रखा जाए की कोई भी भड़काऊ गाना ना बजाया जा सके।कल सुबह 9:30 बजे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगी, तो जिले में भी 9:00 से ही कार्यक्रम की गतिविधियां शुरू हो जाएंगे। फायर ब्रिगेड एवं सिविल सर्जन को खास आदेश दिया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं अग्निशमन की तैनाती हो।

सोशल मीडिया पर खासकर नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी ऐसे पोस्ट ना किया जाए जो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगी। कंट्रोल रूम, ड्रोन कैमरा भी सेट अप की गई है ताकि जिला प्रशासन की पैनी नजर जिले में बनी रहे।
वही धनबाद SSP एच.पी जनार्दनन ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में फोर्स की डेप्लॉयमेंट की गई है। जिले के सभी थानों में शांति समिति के बैठक की जा रही है। 10 ड्रोन की सहायता से सभी इलाकों में पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी ताकि 22 जनवरी के उत्सव को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि इस शुभ मौके पर सभी हर्षो उल्लास के साथ उत्सव को मनाये और प्रशासन का भरपूर सहयोग करें.
शांति समिति बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद विन्हा व अन्य पुलिस पदाधिकारी, जिले के विभिन्न क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित शांति समिति के मेंबर्स मौजूद रहे।

Related posts