घटवाल घटवार आदिवासी महासभा के धनबाद जिला युवा अध्यछ प्रेम राय ने 50 गमछा नगदी सहित मंदिर कमिटी को दिया
कतरास: अयोध्या में रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ले उत्साहित तोपचांची क्षेत्र के ढांगी पंचायत के ढागी ग्राम महतो टोला से श्री श्री राम मंदिर एवं मां पार्वती मंदिर से निकाली गई भब्य शोभा यात्रा जिसमें सम्मलित हुवे घटवाल घटवार आदिवासी महासभा धनबाद जिला युवा अध्यछ प्रेम राय ने प्राणप्रतिष्ठा शोभा यात्रा में 50 पीस गमछा नगदी सहित मंदिर कमेटी को दियें.श्रद्धालू जन के साथ शोभा यात्रा में सह भागीदारी बनकर प्रभु श्री राम तथा गौरी शंकर भगवान से क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना किए.