गढ़वा: मझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत सचिवालय के सामने स्थित आयुष्मान अस्पताल में शनिवार रात चोरी की बड़ी घटना हुई। अस्पताल में हाल ही में लगाया गया पानी का समरसेबल, स्टार्टर, तार, दो बिजली के बोर्ड, और अन्य उपकरण चोरों ने चुरा लिए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी आकाश कुमार के निर्देश पर एसआई चंदन प्रधान ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।अस्पताल में कार्यरत सीएचओ खुशबू रानी ने बताया कि तीन दिनों से समरसेबल लगाने का कार्य चल रहा था। शनिवार शाम करीब 4-5 बजे इसे पूरी तरह स्थापित कर दिया गया था। रात में चोरों ने अस्पताल की बाउंड्री फांदकर अंदर प्रवेश किया और ग्रिल गेट का ताला तोड़कर समरसेबल, स्टार्टर, इनवर्टर, बैटरी, स्विच बोर्ड, और तार सहित अन्य सामान चुरा लिया।चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने बिजली के पोल से जुड़े मुख्य तार को काटकर विद्युत कनेक्शन बाधित कर दिया। चोरी की यह घटना तब सामने आई जब सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बाउंड्री का ताला यथावत था, लेकिन बाउंड्री की कम ऊंचाई का फायदा उठाते हुए चोर अंदर घुस गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच जारी थी और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।