जननायक है डॉ. भीमराव अंबेडकर

टंडवा: डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की 133 वा जयंती प्रखंड स्तरीय औद्योगिक नगरी टंडवा मे रविवार को धूमधाम से मनाया गयी। जिसकी अध्यक्षता रवीन्द्र दास और संचालन मुखिया सुबेश राम ने किया। इसके पूर्व टंडवा मे स्थित बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर टंडवा से रिटायर डीएसपी केदारनाथ राम, बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, मुखिया सुनीता देवी, सुभाष दास, शिक्षक सुन्दर राम,प्रयाग दास, देवकी रजक,बिजय पासवान, दिनेश दास ,सुबेश राम,अमेरिका राम और राम अवतार राम आदि ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की आगाज किया। समारोह मे द्वीप प्रज्वलित होने के बाद केक काटकर जय भीम के गगनभेदी नारे लगाये गये। अपने संबोधन मे वक्ताओ ने इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा अम्बेडकर देश के जननायक है। जिनके बताये कदमो को आत्मसात करने की जरूरत है। इसके पूर्व अतिथियो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये गये।

Related posts