संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्र में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. बड़कागांव मुख्य चौक, सोनबरसा, जुगरा, चंदौल, बादम बाबू पारा आदि गांवो में धूमधाम से मनाया गया. बड़कागांव अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा में प्रमुख फुलवा देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन समाजसेवी सोनू इराकी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम भुइयां समाज के अध्यक्ष प्रभु राम ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रमुख फुलवा देवी ने कहा की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान केवल दलित के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के हर जाति, समाज के लिए लिखा है . भारतीय संविधान से हम सभी भारतवासी सुरक्षित है. सभी को अधिकार मिला.
पूर्व पंचायत समिति रजीव रंजन ने कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उन्हें पूरे विश्व में पूजा जाता है.मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, पूर्व मुखिया विशुन रजक, पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि इब्राहिम आलम, समाजसेवी सोनू इराकी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीवरंजन, अजीत कुमार रवि, भुईयां समाज अध्यक्ष प्रभु राम, सचिव शंकर भुईयां, पूर्व सचिव महावीर राम, रविदास महासभा इकाई अध्यक्ष रघुनाथ राम, रामवृक्ष राम, सनी कुमार, अविनाश कुमार आहूजा, रीकेश कुमार, संजय रवि, सूरज कुमार, मिथुन कुमार, पवन कुमार रवि , सनी कुमार, संजय भुइयां, उदय कुमार रोशन मेहरा ,राजू कुमार, राजू कुमार दास, लकी कुमार, अर्पित कुमार, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार , प्रमोद प्रधान, नारायण भुइयां , भवानी कुमार राम, देव प्रसाद उर्फ छोटू आदि उपस्थित है. देर शाम को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्तंभ मोमबत्ती जलाया.
सांढ में झांकी प्रस्तुत की गई
सांढ़ में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का झांकी बनाई गई किस गांव में धूमधाम से जयंती मनाई गई मंच का संचालन अनीश कुमार रवि ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, प्रमुख फुलवा देवी, पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया कार्तिक महतो, भीखन प्रसाद,अशोक कुमार रवि ,संतोष कुमार रवि,
धीरंजन कुमार रवि शंकर कुमार रवि , कालेश्वर कुमार, विनोद राम, हेमलाल राम , मुकेश प्रसाद, करण रवि , अनुज कुमार रवि, युगेश्वर राम आदि उपस्थित थे.