शोषण मुक्त समाज के लिए बाबा साहेब ड़ॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह

धनबाद: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मतारी चकटांड में भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर दुनिया के महान विद्वानों में से एक विद्वान थे। इन्होंने दलित, शोषित पीड़ित समाज के लोगों का उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किए। उन्होंने शोषण मुक्त समाज निर्माण के लिए शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मंत्र दिए। श्री सिंह ने कहा कि शोषण मुक्त समाज का निर्माण के लिए बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के विचारों को लेकर चलना होगा। इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, यूथ फोर्स के वरिष्ठ नेता महेंद्र कुमार दास, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष मिट्ठू रजवार, आदि उपस्थित रहे।

Related posts