बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाया गया

विश्व रत्न डॉ अम्बेडकर साहब ने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो: जिला परिषद ललिता देवी 

शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा, वो दहाड़ेगा: कांग्रेस नेता, राजेश राम

 

 

 

धनबाद: दिनांक 14 अप्रैल 2024 को जिला परिषद सदस्य ललिता देवी जी के आवासीय कार्यालय लेढ़ी डुमर में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती ह्रसोल्लास के साथ मनाया गया। ललिता देवी जी ने अपने वक्तव्य में कहा विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान को रचना किया है वह न केवल मानव बल्कि पशु पक्षी जल जंगल जमीन की सुरक्षा प्रदान करता है सभी को समानता का अधिकार देता है। अंतिम में कहा शिक्षित वनों संगठित रहो संघर्ष करो के नारे के साथ कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। सभी साथी से बाबा साहब के मार्ग पर चलने का अपील किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस युवा नेता राजेश राम, आलम अंसारी, राजेश कुमार राम, संयोगिता देवी, लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, सजनी देवी, मीना देवी, टुकनी देवी, गीता देवी, गोपाल कुमार दास, गोलू राज, प्रियांशु राव, आयुष राज, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts