संजय सागर
बड़कागांव: जगदेव विचार मंच के तत्वाधान में बड़कागांव के सूर्य मंदिर के के पास शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष उमेश दांगी ने किया. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, कुशवाहा समाज कर्णपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष सोहनलाल मेहता, सचिव गिन्नी वर्मा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, समेत अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण किया. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि जगदेव बाबू को लेनिन ऑफ बिहार भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने बिहार की राजनीति को ज्वलंत और क्रांतिकारी बना दिया. मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि भीखन प्रसाद, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद, जगदेव विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष डा बालेश्वर महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, कुशवाहा समाज कर्णपुरा क्षेत्र के अध्यक्ष सोहनलाल मेहता, सचिव गिन्नी वर्मा, दीपक कुमार महतो, लालमणि महतो, समेत अन्य लोग मौजूद थे.