जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत रंग गेट के पास मंगलवार की सुबह में झाड़ी से एक नवजात बच्ची मिली है। वहीं बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग जमा हुए। जिसके बाद इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों के अनुसार बच्ची एक दिन की है। फिलहाल वह स्वस्थ है और बुधवार को फिर से बच्ची की जांच की जाएगी। फिलहाल उसे एमजीएम एनआईसीयू वार्ड में रखा गया है। जबकि नवजात के मिलने की जानकारी पाकर कई लोग उसे गोद लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। मगर पुलिस ने सभी को वापस भेज दिया। चुंकि गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। फिलहाल बच्ची अस्पताल में इलाजरत है।
जुगसलाई रंग गेट के पास झाड़ी में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने कराया भर्ती
