जमशेदपुर : बीते मंगलवार जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा पिगमेंट के पास झाड़ी में मिली बच्ची की हालत एमजीएम अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसएल मुर्मू के यूनिट में बच्ची को एनएसआईयू में भर्ती किया गया है। शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अजय राज ने बच्ची की जांच की तो उसके हृदय रोग से ग्रसित होने की आशंका जताई गई है। जिसकी पुष्टि के लिए इको समेत अन्य जांच कराने की डॉक्टर ने सलाह भी दी है। साथ ही डॉ राज ने बताया कि जन्म के साथ ही बच्ची को कई कॉम्प्लिकेशंस हैं और उसकी हालत भी गंभीर है। फिलहाल बच्ची को 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जबकि वार्ड की नर्स बच्ची के लिए डायपर समेत अन्य जरूरी सामानों की व्यवस्था अपने स्तर से ही कर रही है।
एमजीएम में लावारिस बच्ची की हालत हुई नाजुक
