गिरिडीह:- बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओझाडीह के मुखिया वासुदेव नारायण सिंह ने अपने पंचायत में बतौर मुखिया अब तक किए गए कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में फंड उपलब्ध नहीं किया गया है। अब तक उपलब्ध फंड से विकास हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया गया है। कहा कि पंचायत में पीसीसी, नाली, आम बागबानी जैसे कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं।
उन्होंने अपने पंचायत में सड़कों की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत में सड़कों की स्थिति काफी खस्ताहाल है। पंचायत ही नहीं सदर प्रखंड के पिंडाटांड़ स्थित सुगासार से छोटकी खरगडीहा तक की सड़क पूरी तरह से खराब है। इस मार्ग से होकर निरंतर हजारों लोगों का आवागमन होता है। स्थानीय विधायक, सांसद और जिला परिषद अध्यक्ष से आग्रह करना चाहुंगा कि उक्त सड़क का अविलंब मरम्मती करण का प्रयास करें।