आम उत्सव सह बागवानी मेला में किसानों ने अपनी बागवानी के उपज का स्टॉल लगाकर किया प्रदर्शनी

पाकुड़ संवाददाता।

 

पाकुड़: सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पाकुड़ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, बीपीओ अजीत टुडु, सहायक अभियंता श्याम दत शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया। जबकि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण को आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया। ताकि वे अधिक से अधिक आम बागवानी कर अपनी जीविका का साधन अपना सकें। मेला में किसानों ने अपनी बागवानी के उपज का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगाई। जहां पर लोगों ने आम खरीदा। वहीं महिला किसानों ने अपने आम बागवानी से जुड़े अनुभवों को भी बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने ग्रामीणों को आम की बागवानी के लिए प्रेरित किया जिससे वे अधिक से अधिक आम बागवानी लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इस योजना का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड ने कहा कि आम बागवानी का लाभ उठाकर कई ग्रामीण स्वावलंबी बन रहें हैं। इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना का लाभ जरूर उठायें।मौके पर सीआई देवकांत सिंह, मनरेगा लोकपाल विनोद प्रमाणिक, जेएसएलपीएस बीपीएम उमेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts