जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी बालीदुमा जामडोल और धाधिका गांव में दुर्गा पूजा के महा सप्तमी के शुभ अवसर पर बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने मां दुर्गा को प्रणाम कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मौके पर समीर महतो, पिंटू महतो, प्रदीप महतो, बादल सिंह, समीर बर्मन, निरंजन दत्त, अजीत महतो, मिथुन कर, मनोज महतो, शेखर बेरा समेत अन्य मौजूद थे।
बहरागोड़ा विधायक ने दुर्गापूजा महा सप्तमी के दिन की सुख, शांति और समृद्धि की कामना
