प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी को कड़े फैसले लेने चाहिए – सहिस

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर किया उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

 

जमशेदपुर : बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार के साथ साथ हिंदू देवी देवताओं के मंदिर को क्षतिग्रस्त करने जैसे सूचनाओं पर हिन्दू समाज सड़क पर उतरकर उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार हजारों की भीड़ रैली की सकल में जमशेदपुर समाहरणालय पहुंचा। जिसमें पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, ललन झा, अरूप मल्लिक, संतोष सिंह, संगीता कुमारी, सौरभ राहुल सिंह, प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिंह, मुकेश प्रसाद, रवि कुमार, शिवा, शेखर सहिस, राजेश सिंह, शुभम कुमार, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि इतने गंभीर विषय पर देश को एकजुट होना चाहिए। एक तरफ हम सभी धर्मों का सम्मान करते है तो दूसरी तरफ बंगलादेश में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार और अमानवीय व्यवहार से सामाजिक रूप से मन द्रवित है। ऐसी पीड़ादायक घटना किसी भी समाज के लिए उचित नहीं है। इस गंभीर विषय पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी को कड़े फैसले लेकर त्वरित कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुंकि भारत बंगलादेश को सदैव अपना सहयोगी माना है और हमेशा सहयोग करता रहा है। फिर ऐसा कुकृत्य क्यों और किसके इशारे पर ऐसा दुर्व्यवहार हो रहा है। ऐसा न हो, इसका सत प्रतिशत प्रयास हो और बंधक हिन्दू धर्माचार्य को मुक्त कराते हुए अविलंब कारवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी देश अथवा व्यक्ति ऐसी दुस्साहस न कर सके।

Related posts