जमशेदपुर : उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक लिमिटेड (उज्जीवन एएफबी) ने झारखंड राज्य के धनबाद स्थित बैंक मोड़ में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर एमडी सह सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा कि धनबाद में अपनी नई शाखा खोलते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे पर्सनलाइज्ड बैंकिंग प्रोडक्ट व सेवा और बचत व डिपोजिट पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दर क्षेत्र के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। यह विस्तार प्रमुख मास-मार्केट बेंक बनने के हमारे मिशन के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग एवं राजस्व के विविधिकरण पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ना है। झारखण्ड में 21 शाखाओं के साथ बैंक 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। उज्जीवन एसएफबी घर की खरीद, घर में सुधार और कम्पोजिट लोन (प्लॉट की खरीद औैर निर्माण) के लिए 5 लाख से 75 लाख रुपए तक हाउसिंग लोन और कम्पोजिट लोन और प्रॉपर्टी पर 10 लाख रुपए तक के माइक्रो लोन भी देता है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर तक बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...