10 वर्षों से बड़कागांव मुख्य चौक में बह रहा है के गंदा पानी

दो महीना पहले हुआ था शिलान्यास, नहीं हुआ काम शुरू

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के मुख्य चौक में नाली के अभाव में 10 वर्षों से गंदे न पानी सड़क में बह रही है. हालांकि 18 वर्ष पहले बड़कागांव मुख्य चौक में विधायक मद से सड़क बनाई गई थी . लेकिन वह नाली 10 वर्ष पहले ही टूट गया. बड़कागांव रेंज ऑफिस होते हुए कई नालियों की पानी अंबेडकर के प्रतिमा, काली मंदिर, आदर्श मध्य विद्यालय, हजारीबाग बस ठहराव, चौक के सड़क में गंदी पानी बह रही है. गंदी पानी बहने के कारण दुकानदारों एवं ग्राहकों, यात्रियों , वाहनों को भी हर दिन दिक्कत उठना पड़ता है. हर दिन कई बार ग्रामीण गिरते नजर आते हैं. 2 महीना पहले जिला परिषद के तत्वाधान में डीएमएफटी फंड द्वारा नई निर्माण को लेकर विधायक अंबा प्रसाद द्वारा 28 अक्टूबर को शिलान्यास की गई थी. इसका प्राक्कलन राशि 28 लाख है. शिलान्यास के 2 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक काम शुरू नहीं हुआ है. इस कारण ग्रामीणों एवं दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. किसान मेडिकल के डॉक्टर बालेश्वर महतो का कहना है कि 10 वर्षों से गंदे पानी दुकान होते हुए गुजरता है. ग्राहकों को आने में परेशानी होती है. गंदगी रहने के कारण मलेरिया एवं अन्य संक्रामक रोग फैलने के शंका बढ़ गई है. इधर विधायक अंबा प्रसाद के निजी सचिव अमर कुमार ने बताया कि इस संबंध में विधायक अंबा प्रसाद ने संज्ञान ली है. उन्होंने इंजीनियर एवं अभिकर्ता को शीघ्र ही गुणवत्ता पूर्ण नाली बनाने का आदेश दिया गया है.

क्या कहना है अभिकर्ता का
_______________
अभिकर्ता प्रवीण कुमार महतो (गंगा दोहर) ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि नाली का निर्माण के लिए छड कटिंग का कार्य शुरू हो गया है. शीघ्र ही नाली का निर्माण होगा.

Related posts