बड़कागांव पुलिस का मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध छापा मारी अभियान

मोटरसाइकिल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव पुलिस ने थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध छापा मार अभियान चला कर मोटरसाइकिल के साथ पांच लोग गिरफ्तार कर जेल भेज दी. ज्ञात हो कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के केरिगढ़ा गांव से बीते 12 तारीख के रात को सफेद रंग का टीवीएस अपाचे चोरी की गई थी. जिसको लेकर बड़कागांव थाना में कांड संख्या 250/23 धारा 379 दर्ज किया गया था. इसके बाद बड़कागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चोरी किए गए मोटरसाइकिल के साथ पांच को गिरफ्तार की.

बताते चले की बड़कागांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल जे एच 02ए पी 1571 तथा अन्य दो मोटरसाइकिल में काला रंग का पल्सर 150 सीसी जे एच 24ए 3867, दूसरा काला रंग का पल्सर 150 सीसी जे एच 02ए सी 6990 को आप्राथमिकी अभियुक्त रूपेश कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष पिता नरेंद्र कुमार,) रोशन कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष पिता कृष्ण कुमार) दोनों बड़कागांव थाना क्षेत्र के सांढ गांव निवासी के द्वारा बिक्री की सूचना पर हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. तत्पश्चात दोनों के निशानदेही पर शुक्रवार को अन्य तीन चोरी की गई मोटरसाइकिल पप्पू कुमार पिता वीरेंद्र प्रसाद बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवाडीह गांव निवासी के घर से काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जे एच 02ए यू 5043, अरविंद कुमार पिता उमेश प्रसाद बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवाडीह निवासी के घर से काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जे एच 02ई 0522 एवं मोहम्मद काशिफ पिता मोहम्मद सफदर इमाम बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम निवासी के घर से मेरून रंग का होंडा शाइन मोटरसाइकिल जे एच 01ए एक्स 7652 को बरामद किया गया. वहीं कांड में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Related posts