बीसीसीएल सीएमडी बंगले में होली समारोह का आयोजन

धानबाद: होली के अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी समीरन दत्त के बंगले में कोयला खनन के विभिन्न क्षेत्रों और कोयला भवनों के उच्च अधिकारी और उनके परिवार वालों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सभी महिला पुरुष बच्चे होली खेलते नजर आए, एक-दूसरे को रंग और अबीर लगाकर, हाथ मिलाकर होली की शुभकामनाएं दी। संगीत मंच से कलाकारो की आवाज में होली के माहौल को और रंगीन कर दिया। बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रामाइया ने मधुर संगीत सुनाया इसके अलावा मंच पर अन्य अधिकारी अपनी कला की प्रस्तुति दी।
सीएमडी के पत्नी एवं दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा मिली दत्त एवं मंडल के सभी सदस्यों ने भी होली का आनंद उठाया।सभी की आग्रह पर, सीएमडी समीरन दत्ता और उनकी पत्नी , डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रामाइया और उनकी पत्नी पूर्विता रामाइया, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, जीएम (पी आर आई आर) विद्युत साहा और उनकी पत्नी इंद्राणी साहा ने अत्यधिक उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा, ” होली का त्योहार सभी के लिए है यह बुराई के ऊपर सच्चाई की जीत है।। भगवान से प्रार्थना है कि बीसीसीएल और धानबाद वासियों की बहुत प्रगति हो। सभी को आनंद मिले। सभी अपने-अपने गुस्सा, क्रोध भूलकर एक-दूसरे की सहायता करें “धानबाद विकास के मार्ग पर है। सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वाह करें तभी धनबाद और देश का तरक्की होगा।

Related posts