कतरास: बिजली लो वोल्टेज़ की समस्या से जूझ रहे सैकड़ो लोगों ने प्रबंधन के बीच अपनी समस्या बताया. बता दें लकड़का के लोगों ने शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया. ग्रामीणों ने बताया डेढ़ महीना पहले बीसीसीएल प्रबंधक के द्वारा 1000 केबी का ट्रांसफार्मर को हटाकर 750 केबी का ट्रांसफार्मर लगा दिया था. जिससे हम सभी के घरो में बिजली समस्या उत्पन्न हो गई. लो वोल्टेज़ के कारण हम सभी ग्रामीण परेशान थे.जिसे सभी लोगो ने बी सी सी एल ऑफिस पहुंच प्रबंधन को बताया. इसपर प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों को समस्या नहीं होगी. बिजली जल्द ठीक कर दिया जायगा.लेकिन वोल्टेज की समस्या जस के तस बनी रही.जिससे ग्रामीण उग्र हो गया और सैकड़ो के संख्या में महिला पुरुष बी सी सी एल ऑफिस पहुंच प्रबंधन का घेराव किया गया. उग्र आंदोलन को देखते हुवे प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ वार्ता किया. कहा आगे से समस्या नहीं होगी.आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीणों ने बी सी सी एल प्रबंधन का घेराव खत्म किया. प्रबंधक ने 8 दिन का समय मांगा है. मौके पर राजेंद्र रवानी संदीप साव संदीप सिंह अंबर रजवार कांता देवी रेखा देवी शाहिद एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.
Related posts
-
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने मोहा सबका मन
मानगो वसुन्धरा स्टेट में शुरू हुआ शिव महापुराण कथा जमशेदपुर : नव वर्ष के... -
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –...