सर्वाधिक कोल उत्पादन और डिस्पैच के ग्रोथ पर दी बधाई
धनबाद: बीसीसीएल सीएमओआई एपेक्स की टीम सीएमडी सिमरन दत्ता से मुलाक़ात कि। टीम ने उनके कुशल नेतृत्व में बीसीसीएल के उतरोत्तर प्रगति के लिए बधाई दिया। विगत वितीय वर्ष में कंपनी द्वारा किया गया उत्पादन तथा प्रेषण, कंपनी द्वारा अबतक के किसी भी वितीय वर्ष में किये गये अपने उत्पादन तथा प्रेषण से अधिक है।कंपनी ने उत्पादन प्रेषण तथा ओबी रिमूवल के क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाया है। अधिकारियों के गृह भत्ता के अनुमोदन हेतु भी टीम ने सीएमडी का अभिनंदन किया। वेलफेयर के क्षेत्र में कंपनी के उल्लेखनीय कार्य हेतु भी बधाई दिया। एपेक्स की टीम निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय सिंह, निदेशक कार्मिक एम के रमैया, निदेशक वित्त आर के सहाय से भी मुलाक़ात करके इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दिया।
एपेक्स की टीम में अध्यक्ष ए के सिंह महासचिव निर्झर चक्रवर्ती उपाध्यक्ष ए के झा संयुक्त महा सचिव सुरेन्द्र भूषण कोषाध्यक्ष आलोक डोकनिया सह कोषाध्यक्ष ए के जयसवाल शामिल थे। टीम ने सीएमडी और निदेशक वृन्द को सभी अधिकारियों की ओर से नये वित्तीय वर्ष में कंपनी के उत्पादन तथा प्रेषण लक्ष्य की प्राप्ति में भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया।