बी सी सी एल एजेंट 9 नम्बर लकड़का में भू धसान डेंजर जॉन को चिन्हित कर वैसे स्थलों की भराई किया

कतरास: 9 नंबर लकड़का कतरास में हुए भू धंसान हादसे के बाद बीसीसीएल पूरी तरह से सतर्क है. बुधवार को बी सी सी एल कतरास क्षेत्र के एजेंट संजय चौधरी उक्त घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया जहां भू धंसान होने की संभावना है उसे देखते हुए डेंजर जोन के रूप में चिन्हित कर सभी धसान स्थलों का भराई किया जा रहा है.

जो लोग यहां बसे हुए हैं उन्हें चैतूडीह कोलियरी के आसपास के सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित करने की योजना है. किसी के जान माल का नुकसान ना हो इसलिए आने वाले कुछ दिनों में पूरे क्षेत्र को खाली कर दिया जाएगा और लोगों को सुरक्षित स्थानों में बसाया जाएगा. इस प्रकार की बिभिन्न जगहों में भू धंसान जैसी घटना कैसे घट रही है. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि पूर्व में इस स्थान में बीसीसीएल द्वारा माइंस चलाया गया था, जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट रही है.

वहीं कुछ स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन से अवैध खनन की भराई करने की मांग करने लगे. बाद में बीसीसीएल के द्वारा कई अवैध मुहानों को डोजरिंग कर भर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि चारों तरफ अवैध खनन के कारण इस प्रकार की घटनाएं घट रही है हम लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाद में स्थानीय लोगों के साथ कुछ कोयला तस्करों की मारपीट भी हुई थी.

Related posts