कतरास: मुराइडीह कालोनी के रहने वाला कोल कर्मी ईश्वर प्रसाद की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत के बाद बाघमारा विधायक ढुलु महतो के दबाव के बाद बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जताई थी. इसपर बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने मृतक के आश्रित पुत्र की नियुक्ति पत्र शनिवार को मृतक की पत्नी सारो देवी को सौंपा. मौके पर नवीन सिंह, शशि यादव ,सुरेश साव,सुभाष यादव, मुकेश कुमार, सतेन्द्र सिंह, ललन चौहान, बीरेंद्र चौहान, जयराम यादव, भोला यादव आदि थे.
बी सी सी एल से प्रोविजनल नियोजन मिलने के बाद विधायक ढुल्लु महतो ने मृतक की पत्नी सारो देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा
