बी सी सी एल पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो मोदीडीह कोलियरी ट्रांसपोर्टिंग का चक्का जाम कर दिया जायगा, अनुज कू सिन्हा 

कतरास: दिनांक 18/01/24 को जोगता नागरिक समिति के आवासीय कार्यालय पर एक बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से, जोगता, सिजुआ, तेतुलमुडी बस्ती, श्याम बाजार में हो रहे पिट वाटर पानी की समस्या पर चर्चा की. अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा की पुर्व में जोगता नागरिक समिति ने पत्र के द्वारा पुर्व में क्षेत्र संख्या 05 के महाप्रबंधक तथा मोदीडीह परियोजना पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया था और सीएमडी समीरन दत्ता का पुतला भी जोगता मोड पर जलाया गया था परन्तु अभी तक इस पर कोई भी पहल नहीं किया, अगर 15 दिनों के अन्दर पिट वाटर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मोदीडीह कोलीयरी के ट्रांसपोटींग का चक्का पुर्ण रुप से जाम कर दिया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा, मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, हसीब खान, असगर मियां, मन्नु महतो, सांन्ती देवी, बिन्दवा देबी, सिता देवी, मोना देवी, बबली देवी, रिता कुमारी, प्रिती कुमारी, भुनेश्वर रजवार आदी लोग उपस्थित थे।

Related posts