Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शनिवार को द्वारा लपरा पंचायत दौरा किया इस दौरान लपरा पंचायत के कुप निर्माण, मतदान केंद्र सहित अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण किया । दौरे के क्रम में श्री कुमार ने सर्व प्रथम नावाडीह ग्राम में मनरेगा योजना के तहत सावित्री देवी का बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिसके बाद लोकसभा चुनाव को देखते हुए नावाडीह स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर जाकर आवश्यक मूलभूत सुविधा को देखा साथ ही विद्यालय में मिल रहे मध्याह्न भोजन को प्रमुखता से जांच की। वही नावाडीह ग्राम के सरिता देवी के जमीन पर अबुआ आवास योजना का लेआउट कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। साथ ही लपरा पंचायत के महुआ टांड़ में आदिम जनजाति समूह के बिरहोरों के लिए जनमन योजना के तहत बन रहे अवासो का भी निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द जल्द से कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।राजकीयकृत मध्य विद्यालय लपरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 1 , 2 की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए लपरा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर लपरा पंचायत मुखिया पुतुल देवी, ग्राम प्रधान रविन्द्र मुंडा, प्रखंड समन्वयक किशोर कुजूर, जनसेवक आदित्य नाथ झा मुख्य रूप से उपस्थित थे।