टंडवा: लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही बीडीओ देवलाल उरांव रात्रि मे चौपाल लगाकर वोटिंग के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे है। कामता और गाडीलोग स्कूल परिसर मे मतदान क्यो जरूरी है ? जैसे सवाल का जबाब बीडीओ लोगो दे रहे है। मतदान क्यो? इसकी प्रक्रिया जैसे सवाल का जबाब देकर वोटिंग की प्रतिशतता बढाने मे लगे हुए है। जिसमे मुखिया समेत 100 से अधिक मतदाता शामिल थे।
मतदान क्यो जरूरी के सवाल पर गाडीलोग मे बीडीओ ने लगाया चौपाल
