मुखिया संघ के द्वारा लगाए गए अमर्यादित व्यवहार के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मैं कभी किसी के साथ अभद्रता नहीं करता हूं। सबको उचित मान-सम्मान देता हूं। मंगरोडीह पंचायत का मामला मेरे कार्यकाल से पहले का है। प्रशासन इस मामले पर स्पष्ट निर्देश जारी करे। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
बीडीओ पर मुखिया संघ के द्वारा लगाए गए अमर्यादित व्यवहार के आरोप
