कहा व्यवहार में हो बदलाव नहीं तो हस्तांतरण के लिए उपायुक्त से करेंगे मांग
बैठक में छाया रहा मंगरोडीह मुखिया की वित्तीय शक्तियों को जब्त करने का मामला
गिरिडीह: सदर प्रखंड मुखिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने किया।
बैठक के दौरान उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के द्वारा हम मुखिया साथियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। उनके द्वारा बार-बार किए जाने वाले दुर्व्यवहार से हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंचता है जिसको लेकर प्रखंड के सभी मुखियाओं में रोष व्याप्त है। कहा कि संघ बीडीओ के इस अमर्यादित व्यवहार से जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप-विकास आयुक्त एवं उपायुक्त को अवगत कराते हुए उनसे उनके विरुद्ध तर्क संगत कार्रवाई करने की मांग करेगी साथ ही उनके हस्तांतरण की भी मांग की जाएगी।
बैठक के दौरान मंगरोडीह मुखिया आशा देवी की वित्तीय शक्तियां ज़ब्त करने का मामला भी चर्चा का प्रमुख केन्द्र रहा। इस विषय पर संघ ने कहा कि मुखिया आशा देवी की वित्तीय शक्तियां बगैर किसी सरकारी आदेश और चिट्ठी के ज़ब्त किया जाना सरासर ग़लत है। बीडीओ के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ की संलिप्तता की जांच की जानी चाहिए। इस मामले का मुखिया संघ विरोध करता है। कहा कि प्रशासन को मंगरोडीह मुखिया की वित्तीय शक्तियां जल्द से जल्द बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
मुखिया संघ के द्वारा लगाए गए अमर्यादित व्यवहार के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मैं कभी किसी के साथ अभद्रता नहीं करता हूं। सबको उचित मान-सम्मान देता हूं। मंगरोडीह पंचायत का मामला मेरे कार्यकाल से पहले का है। प्रशासन इस मामले पर स्पष्ट निर्देश जारी करे। प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।