मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के इमलिया टिकर निवासी रामखेलावन बैठा की पत्नी मनबरती देवी उम्र 52 वर्ष और पोता गुलशन कुमार उम्र 14 वर्ष को गोतनी का बेटा बिरेंद्र बैठा मंगलवार की सुबह लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल को इलाज के लिए हुसैनाबाद अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भी दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में इलाज के बाद भी मनबरती देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही इस घटना के बारे में घायल महिला के बेटा सुरेंद्र बैठा ने बताया कि मंगलवार को मां और मेरा बेटा घर में अकेले थे।इसी बीच घर के बाहर बैल बांधने को लेकर विरेंद्र बैठा मेरी मां मनबरती देवी और मेरा बेटा गुलशन कुमार से बहस करने लगा। इस बीच वीरेंद्र बैठा अपने घर से लाठी और टांगी लेकर आया और दोनों को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुरेंद्र बैठा ने बताया कि इस घटना को लेकर वह हुसैनाबाद थाना में गए थे।परंतु हुसैनाबाद थाना की पुलिस द्वारा बोला गया कि पहले इलाज करवाइए उसके बाद मामला दर्ज होगा।वहीं पुलिस भी घटना के बाद घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुड़ गई है।
मारपीट में महिला समेत दो घायल महिला की स्थिति गंभीर
