भुइयांडीह नीति बाग कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का पहला दिन
जमशेदपुर : सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री हरि गोबिन्द सेवा समिति द्वारा आयोजित अष्टम सात दिवसीय भागवत ज्ञान सप्ताह कथा का शुभारंभ शनिवार की सुबह कलश स्थापना एवं भागवत पूजन के साथ भुइयांडीह स्लैग रोड स्थित नीति बाग कॉलोनी डीएवी स्कूल के पास संपन्न हुआ। इस दौरान स्वर्णरेखा नदी में विधि विधान से कलश पूजन के बाद 11 जजमान श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर कथा स्थल लौटे। जहां भागवत की पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई। साथ ही दोपहर में 1 बजे से चित्रकूट से आए कथावाचक आचार्य बालव्यास पंडित विवेक महाराज ने भागवत महात्म एवं मंगलाचरण से कथावाचन प्रारंभ किया। उन्होंने व्यासपीठ से भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। प्रत्येक मनुष्य को पुण्य प्राप्त करने के लिए भागवत कथा सुनना चाहिए। भागवत एक कथा नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सीखने का उचित माध्यम है। क्योंकि यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए आचार्य ने आगे कहा कि कथा श्रवण से कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा मनुष्य के जीवन के मर्म को समझाती है। यह हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जो कोई श्रवण करेगा, वह ठाकुरजी को प्राप्त करने में सफल होगा। उसके जन्म-जन्मों के मोह-माया के बंधन दूर होंगे। वहीं राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। इसका सीधा प्रसारण वैदिक चेनल तथा आस्था चेनल पर भी हुआ और जो 23 फरवरी तक रोजाना होगा। मौके पर नंदजी सिंह, हरिओम सरोज, विक्रम ठाकुर, अधिवक्ता श्रीराम सरोज, रवि सिंह, महेश कुमार, रामेश्वर सिंह, परसुराम पोद्दार, विकास शर्मा, दिलीप सिंह, एके श्रीवास्तव, शांति तिवारी, सोनी कुमारी, संजय सिंह, अल्पना मुखर्जी समेत अन्य भक्त मौजूद थे।