श्री श्री दुःख हरण बाबा मंदिर भण्डारडीह से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया, साथ ही मनोरम झांकी एवं प्रतिदिन भागवत कथा किया जायगा 

कतरास: भंडारीडीह स्थित दुःख हरण बाबा मंदिर के प्रांगण से बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमे 251कलश कुंवारी कन्या एवं महिलाएं माथे पर लेकर मेन रोड होते हुवे सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी पहुंच कलश में जल भर कर पुन:मेन रोड थाना चौक होते हुवे मंदिर के प्रांगण पहुँचे जहाँ हो रहे यज्ञ मंडप में सभी महिलाएं एवं कन्याओँ ने अपना कलस रखा। कलश यात्रा में काफी संख्या में भक्त चल रहे थें। सभी भक्तो के हाथों में धर्म के पताखा निशान ध्वज गगन में लहरायें जा रहे थें जगह जगह कई समाजसेवियों ने भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा रहे थें कही पानी बांटा जा रहा था। कलश यात्रा में सभी भगवान जैसे राम सीता, कृष्ण राधा, शंकर पार्वती गणेश, नारायण लक्छमी, नारद जी, दुर्गा माता, काली माता, झांसी की रानी, महा राणा प्रताप के अलावा ताशा पार्टी, डीजे, सिंगर पार्टी यात्रा में साथ साथ चल रहें थें।

बुधवार से 7 दिवसीय कार्यक्रम होगा जिसमे प्रतिदिन भागवत कथा किया जायगा। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2025 को वेद प्रकाश पंडित जी के द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम को 16 तारीख से लगातार 22 तारीख तक इस मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम चलता रहेगा। भागवत कथा संध्या 4:00 बजे से होगा। सभी कार्यक्रम छोटू पासवान के नेतृत्व में होगा। मौक़े पर ललित प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण रवानी, संजय भुइयां, दुःखन भुइयां, मनोज कुमार पासवान, निरंजन विश्वकर्मा, श्रवण भुइयां, सिता राम भुइयां, बालक भूईया, विजय पासवान, किशोरी पासवान, प्रकाश सिंह, मुकेश सिंह, श्रीकांत साव आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment