जमशेदपुर : सावन मास के अवसर पर कदमा उलियान मोड़ स्थित श्री श्री शीतला मारी अम्मा मंदिर में तमिल समाज द्वारा धूमधाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान ललन एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शीतला का दूध से अभिषेक कर हुआ। साथ ही शाम को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप हलवा और चना का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा। इसके सफल आयोजन में कमिटी के चेयरमैन राजा रेड्डी, अध्यक्ष कुमार नायडू, सचिव शंकर रेड्डी, वर्किंग ट्रस्टी एन. मुकेश नायडू व एम रवि के अलावे सदस्य राजा नायडू, शंकर नायडू, प्रकाश नायडू, सुरेश कुमार, राजू नायडू, किशोर नायडू, आनंद गाउंडर, दक्षणा मूर्ति, शक्ति समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कदमा शीतला मंदिर में तमिल समाज ने किया भजन संध्या का आयोजन, प्रसाद का हुआ वितरण
