टंडवा: भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्राम खधैया में पांच दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन रंगारंग भक्ति जागरण और झांकी का आयोजन किया गया।
संजू बाबा म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले कानपुर से चल कर आए कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक शानदार जीवंत झांकी और गीत संगीत के प्रस्तुती से रात भर सभी दर्शक को झूमाते रहे। कार्यक्रम का शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।
इस शुभघड़ी के शुभ अवसर पर अतिथि स्वरूप सुनीता देवी, प्रमोद सिंह, रामचन्द्र गुप्ता,रामेश्वर राणा, दिलीप पांडे, एवं महायज्ञ के अध्यक्ष रामदेव राणा, सचिव मुकेश राणा, कोषाध्यक्ष हरेंद्र राणा, मनीष राणा, सुखदेव राणा, चेतलाल राणा, सुरेंद्र राणा, विजय राणा, महेश राणा, लखन राणा, महेंद्र राणा, प्रेम राणा, पियूष सिन्हा, परमेश्वर महतो, देवनारायण महतो, सुबोध महतो, सतेंद्र राणा, रामसेवक महतो, जागेश्वर राणा समेत गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित रहें । इस प्रकार सोमवार को भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन हो गया।