ये श्याम का जादू है सर चढकर बोलेगा. जैसे भजनों के सागर में भक्तों ने लगाए गोते

 

मानगो राजस्थान भवन में धूमधाम से मना बाबा श्याम का जागरण

 

जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में श्याम बाबा का मासिक एकादशी जागरण (संकीर्त्तन) का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों ने बाबा श्याम का भव्य दरबार भी सजाया था। यजमान पुष्पलता विशाल अग्रवाल और स्वेता-विष्णु अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की। पंडित नाथुराम ने पूजा कराई। धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल मानगो के नेतत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले श्याम-कराने वाले श्याम (श्याम प्रेमी) थे। राजस्थान भवन लगभग पांच घंटे तक बाबा श्याम के जयकारे से गूंजते रहा। बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित समेत श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय आमंत्रित भजन गायक रोहित गुलाटी, पंकज अग्रवाल, नेहा कौर एवं लाला जोशी ने बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आमंत्रित कलाकारों ने भजनों की अमृत वर्षा कर बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। कलाकारों ने ये श्याम का जादू है सर चढकर बोलेगा.. जैसे भजनों की शानदार प्रस्तुति पर श्याम भक्त झूम उठे। इस कड़ाके की ठंड में भी बाबा श्याम के जयकारे के साथ भक्त नाचने लगे। बाबा का अखंड ज्योत, दरबार का भव्य श्रृंगार और बाबा श्याम की रसोई (प्रसाद) आकर्षण का केन्द्र रहा। इस कीर्तन महोत्सव में सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए। देर रात्रि एक बजे बाबा श्याम की आरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडल मानगो संस्था के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment