पहाड़ी मंदिर पुनर्निर्माण की 22वीं वर्षगांठ आज, खिचड़ी भंडारा की तैयारी पूरी

खलारी: 14 जनवरी रविवार को खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पुनर्निर्माण का बाईसवीं वर्षगांठ मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित खिचड़ी भंडारा की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया गया है। शनिवार सुबह से 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हो गया है जिसका समापन रविवार सुबह होगा। भगवान को भोग लगाने के पश्चात सुबह 10 बजे से भंडारा शुरू हो जाएगा। साथ ही 11 बजे से भक्ति जागरण भी मंदिर परिसर में होगी। इस बड़ी तैयारी के लिए चावल, दाल व हरी सब्जियों का खेप आ चुका है। एक दर्जन से अधिक चुल्हे बनाए गए हैं। समिति ने लोगों से अपील किया है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी को मंदिर परिसर में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करें साथ ही मंदिर परिसर के साफ सफाई का ख्याल रखें। क्षेत्र के सभी लोगों को सपरिवार खिचड़ी भंडारा में भाग लेने का आमंत्रण दिया है। अपील किया गया है कि अपने घर में चूल्हा न जलाकर मंदिर के भंडारा में ही खिचड़ी खाएं।

Related posts