सांढ़-छपेरवा गांव में नौ दिवसीय महायज्ञ भंडारा के साथ संपन्न

संजय सागर

बड़कागांव: सांढ़-छपेरवा गांव में नव दिवसीय महायज्ञ में भंडारा का आयोजन किया गया.
भंडारे में बड़कागाँव, हजारीबाग, रामगढ़, टांडवा सहित आस-पास क्षेत्रों के लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. श्री श्री 1008 हनुमंत सह बाबा विश्वकर्मा भगवान महायज्ञ दिनांक 9 अप्रैल को कलश स्थापना से शुरू हुआ था, जो 17 अप्रैल को भंडारा के साथ संपन्न हुआ. भंडारा सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, देर रात्रि 12 बजे तक चला।इस भंडारे में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर वीर बजरंगबली व विश्वकर्मा बाबा का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया.इस भंडारे को सफल बनाने में सांढ़-छपेरवा
के सभी टोला के ग्रमीणों का सराहनीय योगदान रहा.

Related posts