गिरिडीह:- कल दिनांक 8 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत तारा स्थित पंचायत सचिवालय में प्रगतिशील भारत संकल्प यात्रा का आयोजन स्थानीय मुखिया शकुंतला देवी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या कुमारी प्रभा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, समाज सेवी लक्ष्मण साहू, नकुल साहु, लक्ष्मी नारायण, नकुल रविदास, वार्ड सदस्य गण, खोसलाल पांडे, पप्पू पंडित, उप-मुखिया अंबिका पांडा, सुरेश प्रसाद, नकुल तुरी, नरेश रविदास तथा प्रखंड कर्मी उपेंद्र शर्मा, बीपीओ स्वास्थ्य विभाग एवं आजीविका संगठन समूह के सदस्यों ने संकल्प यात्रा के दौरान भारत को 2047 तक विकसित देश के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने की बात कही।
सभी पदाधिकारी एवं अतिथिगण तथा प्रखंड कर्मी गण, आजीविका समूह के सदस्यों ने शपथ लिया। उपरोक्त सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आजीविका संगठन के दीदी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया साथ ही महिलाओं के लिए मोदी जी ने उज्ज्वला योजना, शौचालय, पीएम किसान, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास सुदूर गांवों एवं सभी गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड आदि का सौगात दिया इसके लिए उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद अर्पित दिया।