डिजिटल क्रांति का फायदा समाज के हर वर्ग तक पहुंचा : ईश्वर पांडे 

टंडवा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत टंडवा प्रखंड अन्तर्गत मिश्रोल पंचायत भवन परिसर में “मोदी सरकार की गारंटी गाड़ी” के सामने टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, बीपीओ टंडवा सुबोध पासवान, स्थानीय मुखिया सुबेश राम और मंडल अध्यक्ष गोविन्द तिवारी ने संयुक्त रूप से विधिवत् फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन सबों की उपस्थिति में “हमारा संकल्प विकसित भारत” से संबंधित शपथ लिया गया और कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल ने कहा कि मोदी सरकार की देन है कि डिजिटल क्रांति का फायदा समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। “गरीब कल्याण देश का कल्याण” के सूत्र से कमजोर वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करने का नाम मोदी सरकार है। युवा, महिला, मजदूर, किसान के सम्मान की गारंटी का नाम मोदी सरकार है। इस अवसर पर लाभार्थी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह, राम चन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुनेश गंझू, मिश्रोल पंचायत संयोजक सुरेन्द्र साहु, पंचायत समिति सदस्य विमला देवी, चिंतामन साव, अजय सिंह,धनेश्वर विश्वकर्मा, वार्ड सदस्य गण, पंचायत सचिव जितेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों लाभुक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts