जमशेदपुर, दुमका, गोड्डा और गुमला में पत्रकारों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने मंगलवार उपायुक्त अनन्य मित्तल को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा। वहीं मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए मांग पत्र में लातेहार के युवा पत्रकार सह ऐसोसिएशन के पलामू प्रमंडल प्रभारी अजय सिन्हा की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत की सीआईडी जांच की मांग की गई है। साथ ही दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा, पत्नी को एक नौकरी के अलावा दो बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मांग भी मांग पत्र में की गई है। इस दौरान उपायुक्त ने मांगपत्र को अग्रसारित करने की बात भी कही है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि लातेहार के पत्रकारों ने 11 फरवरी 2023 को फोन पर सूचना दी कि अजय सिन्हा का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। उनको बताया गया कि अजय सिन्हा की मौत सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुई और न ही यह कोई दुर्घटना है। उन्होने कहा कि इस मामले की सीआईडी जांच जरूरी है। तभी अजय के आश्रितों को न्याय मिलेगा। इसी तरह दुमका, गोड्डा और गुमला में भी पत्रकारों ने उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से ऐसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा, सतीश सिन्हा, अरूप मजूमदार, मंटू शर्मा, बिनोद सिंह, कुमार गौरव, अनेक खेमका, परमेश्वर कुमार, अमिताभ कुमार, रॉबिन भुल्लर, रविंदर सिंह रिंकू समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में अजय सिन्हा की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।